Site icon APANABIHAR

विदेशों में गिरावट के बीच सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल के भाव टूटे

apanabihar.com78 1

विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में शुक्रवार को तेल तिलहन कीमतों में मामूली घट बढ़ देखी गई। सरसों, मूंगफली तेल तिलहन और सोयाबीन तेल सहित अधिकांश तेल तिलहनों की कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं। खबरों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में 1.65 प्रतिशत की गिरावट थी, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात की गिरावट के बाद फिलहाल लगभग 2.75 प्रतिशत नीचे चल रहा है।

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोयाबीन के किसान नीचे भाव में अपनी फसल बेचने से बच रहे हैं जिससे सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में सुधार आया। उन्होंने कहा कि पामोलीन के मुकाबले सोयाबीन जैसे हल्के तेलों के सस्ता होने से पामोलीन की मांग प्रभावित हुई है। इस वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें नरमी के साथ बंद हुई। उन्होंने कहा कि हल्के तेलों के मुकाबले पामोलीन का आयात करना महंगा सौदा बैठता है।

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

बताया जा रहा है की मलेशिया एक्सचेंज की गिरावट की वजह से सीपीओ और पामोलीन के भाव भी हानि दर्शाते बंद हुए। मांग प्रभावित होने से सरसों तेल- तिलहन कीमतों में भी गिरावट देखी गई।

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

Exit mobile version