Site icon APANABIHAR

बिहार का पहला जू सफारी राजगीर में बनकर तैयार, पटना जू से बाघ को लाकर छोड़ा गया

apanabihar.com9 2

बिहारवासियों का राजगीर जू सफारी (Rajgir zoo safari) के शुरू होने का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. बहुत जल्द इसकी शुरुआत होने के आसार है. वन विभाग जू सफारी की तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगा है. आपको बता दे की इसे दिसंबर के पहले सप्ताह तक शुरू करने को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस साल के अंत तक राज्य को नया टूरिस्ट हॉटस्पॉट मिलने उम्मीद है.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

इस महीने के अंत तक पटना जू से एक बाघ और भेजा जाएगा। 2 तेंदुआ और दो भालू इसी महीने भेजा जाएगा। इसके बाद दो शेर को भेजा जाएगा। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि जू सफारी में शेर, बाघ, तेंदुआ समेत अन्य जानवरों को पटना चिड़ियाघर से राजगीर शिफ्ट किया गया है.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बताया जा रहा है की इस जू सफारी को देखने आने वाले पर्यटक खुले हुए सुरक्षित वाहनों में घूमते हुए जंगली जानवरों का दीदार कर पाएंगे। बता दे की वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस जू सफारी को सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपनी मंजूरी दे दी है। इस जू सफारी मैं दक्षिण बिहार के सबसे बड़े मॉडल अस्पताल का भी निर्माण किया गया है जहां जानवरों का अच्छा इलाज हो सकेगा। अस्पताल में सभी अत्याधुनिक व्यवस्थाएं जैसे कि एक्सरे अल्ट्रासाउंड भी उपस्थित रहेगी।

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

जू सफारी से जुड़े कुछ अहम तथ्यजू- सफारी कुल क्षेत्रफल 191 हेक्टेयर

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

45.62 हेक्टेयर में हिरण, चीतल और सांभर सफारी

20.63 हेक्टेयर में तेंदुआ सफारी

20.60 हेक्टेयर में भालू सफारी

20.54 हेक्टेयर में शेर सफारी

20.50 हेक्टेयर में बाघ सफारी

10.74 हेक्टेयर में बर्ड एवियरी

Exit mobile version