Site icon APANABIHAR

प्लास्टिक की कुर्सी अगर टूट जाए, तो उन्हें इस तरह से करें दोबारा फिक्स

apanabihar.com5 1

ज़्यादातर लोगों को लगता है कि किसी टूटे हुए प्लास्टिक के पीस को रिपेयर करने की कोशिश करने से अच्छा है कि उसे फेंक ही दिया जाए। लेकिन प्लास्टिक के ऊपर काम करना असल में आपकी सोच से भी ज्यादा काफी आसान होता है। बता दे की कई बार कुर्सी के टूटे कोनों से लगकर आपके कपड़े या शरीर पर खरोंच भी आ जाती है। ऐसे में बेहतर है कि आप इन कुर्सियों को दोबारा सही कर लें। जिससे इसे फेंकना भी ना पड़े और इसपर बैठने वालों को कोई समस्या भी ना हो।

आज आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह से आप अपनी प्लास्टिक की कुर्सी को घर पर ही ठीक कर सकती हैं। आपको बता दें कि रिपेयर करने के बाद आपको पता भी नहीं चलेगा की ये प्लास्टिक चेयर कभी टूटी हुई भी थी। एक बिलकुल भी नजर नहीं आने वाले रिपेयर को करने का एक तरीका ये है कि आप सॉलिड प्लास्टिक को लिक्विड में तोड़ दें, ताकि वो बाकी की ठीक सर्फ़ेस के साथ में ब्लेन्ड हो जाए और एक मजबूत बॉन्ड तैयार कर ले। अगर एक स्टैंडर्ड प्लास्टिक ग्लू से भी कोई काम न हो, तो फिर फ्रेक्चर हुई प्लास्टिक की किनारों को मेल्ट करने के लिए एक सोल्डरिंग आयरन का इस्तेमाल करके देखें।

सामान- 

बनाने का तरीका-

Exit mobile version