Site icon APANABIHAR

Paytm के इन यूजर्स के लिए खुशखबरी! फ्लाइट टिकट बुक कराने पर मिल रही है 50% तक की छूट

apanabihar.com7486

अगर आप Paytm यूजर्स है, तो आपके लिये पेटीएम की तरफ एक बहुत अच्छी खबर आई है। पेटीएम (Paytm) ने आज सशस्त्र बलों के कर्मियों (armed forces personnel), छात्रों (Students) और वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए स्पेशल डिस्काउंटेड फेयर देने की घोषणा की है। फ्लाइट्स टिकट पर मिलने वाले ये छूट इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एयरएशिया में बुकिंग करने पर उपलब्ध होगी। जिसका लाभ हर कोई पेटीएम यूजर्स ले सकता है।

Also read: बिहार में 1431.36 करोड़ से बनेगी फोरलेन सड़क, इन जिलों से गुजरेगी सड़क

बताया जा रहा है की इन टिकट्स पर मिलने वाली छूट की सीमा 15% से 50% की तक है, इसके साथ ही स्टूडेंट्स को 10 किलोग्राम तक के एक्स्ट्रा सामान ले जाने का भी लाभ मिल सकेगा। इन लोगों को आम लोगों के मुकाबले किराए काफी छूट मिलेगी, पेटीएम और बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर द्वारा पहले से मौजूद ऑफ़र के अतिरिक्त होगा ये डिस्काउंट।

Also read: बिहार के लिए चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

आपको बता दे की पेटीएम यूजर्स अपनी फ्लाइट डिटेल दर्ज करने के बाद उन फ्लाइट ऑप्शन की खोज कर सकते हैं जिन पर यह ऑफ़र लागू होगा। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रैवल टिकटिंग हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सेगमेंट है और हमारा लक्ष्य हमेशा अपने यूजर्स के लिए बुकिंग को आसान बनाना और उनकी यात्रा को अधिक किफायती तरीके से प्लान करना है।

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

Exit mobile version