Site icon APANABIHAR

बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल ने दिया 60 लाख रुपये का बड़ा पैकेज

apanabihar.com95748

हमारे लिए यह बहुत ही गौरवान्वित की बात है की अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी गूगल जिसने बिहार के बेटी शालिनी झा को ₹60 का पैकेज के साथ काम करने का अवसर दिया है | जानकारी के लिए बता दे की शालिनी बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के निवासी हैं | बिहार की शालिनी महज 21 वर्ष की हैं इस उम्र में उनके लिए यह बड़ी सफलता है, बिहार के भागलपुर से शालिनी गूगल के लिए काम करने वाली शालिनी भागलपुर जिले की पहली बेटी है |

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

आपको बता दे की बिहार की बेटी शालिनी झा ने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की है | अब शालिनी झा को अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी गूगल 60 लाख की पैकज दी है | इसकी चर्चा पुरे गाव में है हर तरफ शालिनी की तारीफ की जा रही है |

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बिहार की बेटी शालिनी झा ने कहा कि इस वर्ष अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके अगले साल वे गूगल ज्वाइन करेंगी |. जिसके बाद उनका सात राउंड इंटरव्यू चला. इंटरव्यू के परिणाम और उनके शिक्षा और कौशल के आधार पर उन्‍हें गूगल इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर गूगल ने उन्हें 60 लाख रुपये वार्षिक पैकेज का ऑफर मिला है. शालिनी ने बताया है कि उन्‍होंने अभी इसे ज्वाइन नहीं किया है. उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके जुलाई 2021 वे गूगल ज्वाइन करेंगी |

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश
Exit mobile version