Site icon APANABIHAR

बिहार: प्रदूषण फेल होने पर बाइक सवार से ट्रैफिक ASI ने मांगा फाइन के बदले एक किलो पेड़ा, वीडियो वायरल

AddText 12 30 11.11.32

वाहन चेकिंग के दौरान प्रदूषण के कागजात नहीं रहने पर एयरफोर्स के पूर्व कर्मी से घूस के एवज में एक किलो पेड़ा मांगने वाले ट्रैफिक पुलिस के एएसआई भोला राय को मंगलवार की सुबह एसपी ट्रैफिक ने सस्पेंड कर दिया है.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

राजधानी पटना के पुनाईचक के पास घूस मांगते हुए एएसआई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ट्रैफिक ने यह कार्रवाई की है. घटना पटना के पुनाईचक चौराहे की है.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

वीडियो में खुद को पूर्व एयरफोर्स मैन बताने वाले एक युवक ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक महिला सिपाही ने उसे रोका और उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल पाये जाने पर वहां मौजूद एएसआई भोला राय के पास उसे भेजा.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

भोला ने पहले उससे प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल होने पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगता है, यह कह कर 1 हजार रुपये देने के लिए कहा.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

Exit mobile version