Site icon APANABIHAR

बिहार से दिल्ली और UP जाने वाली कई ट्रेनें रद तो कुछ के बदले रूट, देखें गाड़ियों की सूची

apanabihar.com 1 51

कोहरे के कारण एक दिसंबर से एक मार्च तक ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है। बताते चले की यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन के लिए यह कदम उठाया गया है। आपको बता दे की कोहरा से रेल संचालन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए मुख्यालय ने हर साल तमाम ट्रेनों में फेरबदल करता है। इस बार भी कई ट्रेनें रद की गई है जबकि कुछ की अवधि घटी है। साथ ही कुछ ट्रेनें रद की गई हैं तो कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। 

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

रद की गई ट्रेनें 

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

 ट्रेन नंबर- कहां से कहां तक- रद अवधि 01106-झांसी-कोलकाता-तीन दिसंबर से 25फरवरी

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

आंशिक समापन/प्रारंभ कर 

चलाई जाने वालीं ट्रेनें

जानकारी के लिए बता दे कि तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक 02177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में होगा। यह गाड़ी आगरा कैंट और मथुरा बीच रद रहेगी

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक परिचालन के दिनों में कमी 

Exit mobile version