Site icon APANABIHAR

बिहार से दो साल बाद दिवाली से शुरू होगी बिहार-नेपाल बस सेवा, जानें किराया

apanabihar.com 4 3

बिहार की राजधानी पटना से नेपाल जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. बतया जा रहा है की बिहार परिवहन विभाग ने काठमांडू और जनकपुर के लिए बस सेवा फिर से शुरु करने जा रहा है. बता दे की बिहार से दो साल बाद दीपावली के अबसर पर यह बस सेवा शुरू होने जा रही है. जानकारी होगा की बिहार में पिछले साल 20 फरवरी से पटना से काठमांडू और जनकपुर के लिए बस सेवा बंद है, जो अब दीपावली से चालू हो जाएगी.

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कागजी खानापूर्ति में हुई देरी के चलते बिहार से चलने वाली बसों का परिचालन एक-दो दिन देरी से हो रहा है. बिहार की राजधानी पटना और बोधगया से काठमांडू और जनकपुर के लिए चलने वाली बसों का परिचालन बुधवार या गुरुवार से शुरू होगा. बस मालिको ने काठमांडू और जनकपुर के लिए बकायदा बुकिंग भी शुरू कर दी है. नेपाल से मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना के लिए बस प्रस्थान की. पहले काठमांडू के लिए चार और जनकपुर के लिए तीन बसों का परिचालन हो रहा था.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

बिहार के पटना और बोधगया से वाया पटना काठमांडू के लिए हर दिन दो बस चलेगी. वहीं, पटना से जनकपुर के लिए हर दिन एक बस चलनी है. दिल्ली से भी नेपाल के लिए बस सेवा शुरू हो गई है. डीजल की कीमत बढ़ने के कारण बस का किराया बढ़ सकता है. बिहार राज पथ परिवहन निगम के प्रशासक की मानें तो पटना और बोधगया से नेपाल के लिए चलने वाली बस सेवा की शुरुआत एक-दो दिन के अंदर ही शुरू कर दी जाएगी.

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना
Exit mobile version