Site icon APANABIHAR

बिहार के शिक्षा वयवस्था पर बड़ा सवाल – यूनिवर्सिटी में नहीं खत्म हो रहे टीचरों के नियुक्ति का इंतजार

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 100

बिहार में आज से नहीं बल्कि लम्बे दशको से यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों की कमी है | कितने बच्चो के पढाई यूनिवर्सिटी में बिना प्रोफ़ेसर के ही खत्म हो गए | लेकिन अभी तक खत्म नही हुआ बिहार ने यूनिवर्सिटी में शिक्षको के नियुक्तियो का इंतज़ार आप बिहार के किसी भी कोना के यूनिवर्सिटी से घूम कर पता कीजिये वहां के बच्चो सिर्फ और सिर्फ यही बताएगी की यूनिवर्सिटी में शिक्षको की कमी है |

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

बिहार के बड़े यूनिवर्सिटी में से एक यूनिवर्सिटी बिहार के राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से लेकर तिलकामांझी हो या भागलपुर के यूनिवर्सिटी हो इन सबी यूनिवर्सिटी में शिक्षको की बहाली बहुत लम्बे समय से नहीं किया गया है | बता दे की बिहार के राजधनी में स्थित पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की स्थापना लगभग 2019 में हुआ था लेकिन बताया जा रहा अहि की वहां अभी कई ऐसे डिपार्टमेंट है जिसमे शिक्षक ही नहीं हैं |

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में करीब 3 लाख छात्र पढ़ाई करते हैं. इनके मुताबिक, ‘हमारे यहां 28 विषयों में 1 हजार 256 आवंटित अस्टिटेंट प्रोफेसर्स के पद हैं. फरवरी-मार्च 2021 तक 794 शिक्षक ही काम कर रहे हैं. 462 पद खाली हैं.’

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बिहार के दूसरे जिलों में काम कर रही यूनिवर्सिटी और यहां खाली पड़े अस्सिटेंट प्रोफेसरों के पद पर-

विश्वविद्यालयों के नाम     खाली पड़े पद  

Exit mobile version