Site icon APANABIHAR

पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ेंगे 130 विमान, जारी हुआ नया लिस्ट, देखे टाइम टेबल

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 91

बिहार के हाईलाईटेड एयरपोर्ट राजधानी पटना में स्थित जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा की उड़ाने कुछ दिनों बाद यानि बीच नवम्बर में रात को विमान सेवा कोहरे और शीत के कारण स्थगित रहेगी | बता दे की जो विमाने को नहीं चलाये जायेगी उसमे इंडिगो के कुछ प्रमुख विमान के रूट है जैसे :-दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद की रूट की फ्लाइटें हैं। अब हाल ही में बिहार के राजधानी पटना एयरपोर्ट के विमान के उड़ान के लिए एक न्य एवं फ्रेश लिस्ट जारी किया गया है | जिसमे नया वाले लिस्ट में एक बार में मात्र 130 विमानों को शामिल किया गया है | बता दे की इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर मात्र 110 विमान से ही आवागमन हो रहा था | वैसे न्य वाले लिस्ट में भी 15 नवम्बर से मात्र 106 जोड़ी विमान ही रहेंगे।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

20 नयी फ्लाइट का होगा परिचालन

बिहार के राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण में नए लिस्ट में सोमवार से 10 जोड़ी नई फ्लाइटों को शामिल किया गया है। अब यहाँ से लोग पंजाब का सफ़र भी आसानी से कर सकते है | लेकिन अब लगता है की सूरत जानेवाली विमान को स्थगित कर दिया जाएगा |

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

एयरइंडिया कभी करेगी दो नए फ्लाइट का परिचालन

नयी एवं ताजा सूची के अनुसार गो एयर ने दिल्ली रुट पर एक, विस्तारा ने बेंगलुरु रुट पर एक और स्पाइसजेट ने अमृतसर रूट पर एक नई फ्लाइट शुरू की है। पटना से अभी पहली फ्लाइट गो एयर की है जो सुबह में 7.35 बजे दिल्ली के लिए है। पहले दिल्ली के लिए 8:30 बजे पहली फ्लाइट थी। नए शेड्यूल में दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट रात 9.30 बजे होगी।

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम
Exit mobile version