पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ेंगे 130 विमान, जारी हुआ नया लिस्ट, देखे टाइम टेबल

बिहार के हाईलाईटेड एयरपोर्ट राजधानी पटना में स्थित जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा की उड़ाने कुछ दिनों बाद यानि बीच नवम्बर में रात को विमान सेवा कोहरे और शीत के कारण स्थगित रहेगी | बता दे की जो विमाने को नहीं चलाये जायेगी उसमे इंडिगो के कुछ प्रमुख विमान के रूट है जैसे :-दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद की रूट की फ्लाइटें हैं। अब हाल ही में बिहार के राजधानी पटना एयरपोर्ट के विमान के उड़ान के लिए एक न्य एवं फ्रेश लिस्ट जारी किया गया है | जिसमे नया वाले लिस्ट में एक बार में मात्र 130 विमानों को शामिल किया गया है | बता दे की इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर मात्र 110 विमान से ही आवागमन हो रहा था | वैसे न्य वाले लिस्ट में भी 15 नवम्बर से मात्र 106 जोड़ी विमान ही रहेंगे।

20 नयी फ्लाइट का होगा परिचालन

बिहार के राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण में नए लिस्ट में सोमवार से 10 जोड़ी नई फ्लाइटों को शामिल किया गया है। अब यहाँ से लोग पंजाब का सफ़र भी आसानी से कर सकते है | लेकिन अब लगता है की सूरत जानेवाली विमान को स्थगित कर दिया जाएगा |

एयरइंडिया कभी करेगी दो नए फ्लाइट का परिचालन

नयी एवं ताजा सूची के अनुसार गो एयर ने दिल्ली रुट पर एक, विस्तारा ने बेंगलुरु रुट पर एक और स्पाइसजेट ने अमृतसर रूट पर एक नई फ्लाइट शुरू की है। पटना से अभी पहली फ्लाइट गो एयर की है जो सुबह में 7.35 बजे दिल्ली के लिए है। पहले दिल्ली के लिए 8:30 बजे पहली फ्लाइट थी। नए शेड्यूल में दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट रात 9.30 बजे होगी।