Site icon APANABIHAR

मात्र 21 की उम्र में बिहार की बेटी जीती मुखिया का चुनाव, अभी नही हुआ ग्रेजुएशन भी पूरा….

apanabihar.com 6

अभी पुरे बिहार में जोर शोर से पंचायत चुनाव चल रहा है | इस बार पंचायत चुनाव में महिलाओ का बोलबाला देखा गया है चाहे वह कोई भी सीट हो मुखिया , जिला परिषद् , सरपंच , पंचायत समिति , वार्ड परिषद् , हर जगह महिला की बोलबाला है | आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है की बिहार के राजधानी पटना के खुसरूपुर प्रखंड की बेटी मुखिया चुनाव में बाज़ी मारी है | और खास बात यह है की इन्होने अपने विपक्षी को लगभग 2 हजार से भी अधिक वोट से हराई है |

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

नाम नीतू कुमारी घर पटना खुसरूपुर,बिहार बता दे की नीतू की अभी ठीक से ग्रेजुएसन भी पूरा नही हुयी है वही वो पंचायत चुनाव में बाज़ी मारी है | उन्होंने इसी वर्ष बीए फाइनल का एग्जाम दिया है | बीए का एग्जाम देने वाली नीतू सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं लेकिन प्रखंड में उन्होंने सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतने का इतिहास बना दी है|

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

बिहार के राजधानी पटना के एक छोटे से गाव खुसरूपुर की रहने वाली है | बताया जा रहा है की नीतुं कुमारी की शादी को अभी ठीक से साल भी पुरे नहीं हुए है | और उन्हें राजनीती के इस चुनावी मैदान में उतार दिए गए है | खुसरूपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे ने एक ओर जहां सभी को चौंका दिया है | बात जो ऐसी है मात्र 21 साल की उम्र में मुखिया बन जाना वो भी अपने विपक्षी को २ हजार से भी अधिक वोट से हराना ये अपने आप में बहुत बड़ी मिसाल पेश की है |

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version