खुशखबरी : छठ पूजा पर बिहार के लिए 18 ट्रेन चलाएगी भारतीय रेलवे देखे रूट और टाइमटेबल

अभी बिहार में दुर्गा पूजा के बाद छठ और दीवाली आ रही है | और छठ पर देश के कोने-कोने से सभी लोग अपने अपने घर वापसी करते है खासकर बिहारी बड़े तादाद में आते है | इसीलिए रेलवे ने भी सोशल डिस्टेंस और त्योहारों में यात्रिओ को अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे अब छठ पूजा में लोगो को घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है | छठ पूजा स्‍पेशल ट्रेन दुर्गे से चलकर झारखंड की राजधानी रांची और चक्रधरपुर रेल मंडलों के कई स्‍टेशनों से होते हुए पटना तक जाएगी | वहीँ छत्‍तीसगढ़ और झारखंड से कई ट्रेनें बिहार के लिए जाती हैं. ऐसे में रेलवे ने उन ट्रेनों का भार कम करने की योजना के तहत नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है |

जानकारी के अनुसार यह ट्रेन दुर्ग-पटना स्‍पेशल ट्रेन दुर्ग से 7 नवंबर और पटना से 8 नवंबर को प्रस्‍थान करेगी | वहीं, पटना से यह स्‍पेशल ट्रेन सुबह 7 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे दुर्ग पहुंच जाएगी. नई स्‍पेशल ट्रेन का रूट भी तय कर दिया गया है. दुर्ग-पटना स्‍पेशल ट्रेन रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के कई स्‍टेशनों से होकर जायेगी |