Site icon APANABIHAR

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट को बने ठीक से एक साल भी नहीं हुआ और मिला पुरे देश में 63वां स्थान

apanabihar.com 2

आज से लगभग एक वर्ष पहले बिहार (bihar) के दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) का उद्घाटन किया गया था | ठीक से एक साल भी पूरा नहीं हुआ इससे पहले एक नया इतिहास रचने जा रहा है | ऐसा कीर्तिमान शायद ही कोई एयरपोर्ट को इतने कम समय में मिला होगा | बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के साथ पुरे भारत में एक दो नहीं बल्कि पुरे 63 एयरपोर्ट का स्थापना किया गया था | और इसमें सबसे खास बात यह है की बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट सब एयरपोर्ट के मुताबिक आमद में सबसे ऊपर जगह बना लिया है |

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के दरभंगा ऐर्पोएत पर लगभग एक साल में कुल 5 लाख के आस – पास यात्रिओ ने सफर किया है | और आपको बता दे दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिन में कम से कम दो हजार यात्री सफ़र करते है | और इस एयरपोर्ट को डेली मात्र बीस विमान को ही लैंड और उड़ने की अनुमति दी गयी है |

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

जल्द मिलेगी नाईट लैंडिंग की सुविधा

बिहार सरकार के मंत्री ने अपने एक प्रेस कोंफ्रेंस के जरिये बताया है की बिहार के मिथिला नगर स्थित दरभंगा एयरपोर्ट पर अब बहुत जल्द रात को भी विमान सेवा लैंड करेगी | और दरभंगा से भी लोगों को विदेश जाने का सुविधा मिलेगा | मतलब अब दरभंगा एयरपोर्ट पर भी इंटरनेशनल विमान की सुविधा जल्द से जल्द लागू की जायेगी | 

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
Exit mobile version