Site icon APANABIHAR

बिहार के बीआरसी एवं सीआरसी के सभी खाली पद मार्च तक भरे जायेंगे, मिलेंगे रोजगार

apanabihar.com 2 18

अभी वर्तमान में पुरे बिहार में लगभग 45% पद खाली है | जिसके लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार ने बताया है की इस खाली पदों को जल्द से जल्द भर दिया जाएगा | पिछले शनिवार को एक मीटिंग के दौरान उन्होंने बताया की हमलोग अभी बिहार के सभी सरकारी स्कूल के मध्याह्न भोजन में अच्छे तरीके से उसे और बेहतर बनाने के लिए और बेहतरीन तरीके से प्रयास कर रहे है | इसी को लेकर शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी के इस बयान से सीआरसी (क्लस्टर संसाधन केंद्र) और बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केन्द्र) में कार्य निष्‍पादन की गुणवत्‍ता सुधरने की उम्‍मीद बढ़ गई है।

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

और उन्होंने आगे बताया की इस मिड डे मिल मेनू वाले योजना को योजना के क्रियान्वयन में कुशलता से कार्य करें | और इसे नयी वयवस्था को पहले से बेहतरीन ढंग से लाहू करें | हमें पूरा विश्वाश है की हमने जो ट्रेंनिंग मास्टर ट्रेनर को दिया है | और जमीनी स्टार पर जाकर उसे बहुत बेहतर और सुचारू धन से करने का काम करेंगे | और उन्होंने आगे बताया की इस वयवस्था लक्ष्य को हमें सुचारू ढंग से पाने के लिए हमें इसमें सभी छोटे बड़े लोगो का साथ बहुत ही जरूरी है |

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

अब बिहार के सभी सरकारी स्कूल के बच्चो के लिए सरकार मिड डे मिल मेनू को लेकर बहुत बड़ी कदम उठाने जा रही है | जिसमे अब बिहार के सरकारी स्कूल के मिड डे मिल मीनू के वयवस्था के लिए सरकार खुद एक पोर्टल app बनाने जा रही है | जिसके जरिये निगरानी राखी जायेगी |

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version