Site icon APANABIHAR

प्रेरणा : 50 मर्दों के बीच अकेली काम करती है ये महिला, बच्चों को बनाना चाहती हैं अफसर

apanabihar.com 5 6

कहा जाता है कीं अगर इंसान ठान ले तो वो दुनिया में कुछ भी कर गुजर सकता है | असंभव की भी एक न एक दिन शुरुआत करनी ही पड़ती है | और जब उसे सफलता मिलती है तो वही शख्स आने वाले पीढ़ी के लिए मार्ग दर्शन का कारण बनते हैं | जो गरीबी को अपने रास्ते में नहीं आने देते वो लोग कुछ भी कर सकते है | एक महिला की ज़िन्दगी में वैसे ही कम संघर्ष नहीं होता है, उस पर अगर उसके पति की मृत्यु हो जाए तब तो वो जिंदगी महिला के लिए बहुत ही दर्द्निय हो जाता है | फिर अपनी जिंदगी के साथ साथ बच्चो की जिंदगी भी संभालनी पड़ती है |

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

हम बात कर रहे है संध्या के बारे में जो की नाम की 31 वर्ष की है | और वह महिला कुली का काम करतीं हैं। अक्सर लोग इस महिला कुली को देखकर हैरान हो जाते हैं, लेकिन संध्या लोगों की सोच को अनदेखा करते हुए अपना काम पूरी शिद्दत से करती हैं। वे कहती हैं कि “भले ही मेरे सपने टूट गए हैं, पर हौसले अभी ज़िंदा है। ज़िन्दगी ने मुझसे मेरे जिंदगी के सबसे अहम व्यक्ति मेरे पति को भी छीन लिया है, लेकिन अब बच्चों को पढ़ा लिखाकर अफसर बनाना चाहती हूँ। वह भी अपनी मेहनत के दम पर हम किसी से भीख नहीं मांगते भगवान ने हाथ दिया पैर दिया है | स्टेशन पर कुली का काम करती हू 50 मर्दों के बीच अकेली महिला कुली हू |

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बता दे की संध्या हर रोज़ मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करती हैं। उनके ऊपर एक बूढ़ी सास और तीन बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी है, इसलिए वे यह जिम्मेदारी उठाने के लिए, यात्रियों का बोझ उठाती हैं। उन्होंने अपने नाम का रेल्वे कुली का लाइसेंस भी बनवा लिया है और अब वे इस काम को पूरे परिश्रम और हिम्मत के साथ करती हैं। जब वह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बैग और सारे वजनदार समान उठाकर चलती है तो सारे लोग को अपने ओर आकर्षित कर लेती है | सब लोग इनकी हिम्मत को तारीफ़ करते है |

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

अपने बच्चो को पोशने के लिए ऐसा करती है :

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

कुली नम्बर 36 संध्या कटनी जंक्शन पर कुली का काम करती हैं, इनका पूरा नाम संध्या मारावी है। वे जनवरी 2017 से लेकर यह काम कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि वे यह काम मजबूरी में करती हैं क्योंकि उन्हें अपनी बूढ़ी सास और तीन बच्चों को पालना है। वे कहती हैं कि वह अपने पति के साथ कटनी में ही रहती थीं। उनके तीन बच्चे हैं। जो अभी बहुत छोटे छोटे है | और उनके जीवन में बस एक बूढी सास है और दो बच्चे वह बताती है की हम अपने दोनों बच्चे को ऑफसर बनाना चाहती हू |

Exit mobile version