Site icon APANABIHAR

30 वर्षों से गांव में नहीं थी बस सर्विस, इस IAS ने पांच दिन में शुरू करवा दी

apanabihar 8 2 42

तमिलनाडु को एक गांव करुप्पमपलयम में पिछले 30 साल से कोई बस नहीं आ रही थी. लेकिन, अब इस गांव में स्टेट  ट्रांसपोर्टर कॉरपोरेशन ने बस सर्विस की शुरुआत कर दी है. गांव वाले पिछले 30 साल से इसे लेकर संघर्ष कर रहे थे. बस नहीं होने की वजह से उन्हें रो 2-3 किमी पैदल चलना पड़ता था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, जिला कलेक्टर टी प्रभूशंकर ने इस समस्या पर ध्यान दिया. वह गांव वालों से मिलने गए. गांव वालों की दिक्कतें सुनी और निपटारा करने का वादा किया. 5 दिनों बाद ही गांव में बस सेवा  शुरू कर दी गई.

कलेक्टर के मुताबिक़, गांव में पहले बस नहीं आती थी. ऐसे में उन्होंने टीएनएसटीसी करूर डिवीजन से बात की. जनरल मैनेजर ने मसले को थोड़ा सा पढ़ा और फिर बस सर्विस की शुरुआत कर दी. अब रोज दो बसें  गांव में आएंगी. 

इस गांव में 220 परिवार रहते हैं. गांव के ज्यादातर लोग करूर शहर में काम करने जाते हैं. ऐसे में बस आने से उन्हें सुविधा हुई है. 

Exit mobile version