Site icon APANABIHAR

खुशखबरी : बिहार शरीफ पटना सहित, बिहार के इन पांच बड़े शहरो से होकर गुजरेंगे हाई स्पीड रेल

apanabihar 8 1 36 1

बिहार के लोगो का वर्षो का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाली है | दरअसल, वाराणसी-हावड़ा हाइ स्‍पीड रेल के लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है। बिहार सर्वे करने वाली कंपनी झारखंड के गिरिडीह जिले में अपना काम कर रही है।  इसी कड़ी में बिहार के लोगों के लिए हाई स्पीड ट्रेन का सपना साकार होने की उम्मीद है। और बहुत जल्द बिहार के राजधानी पटना सहित बक्सर,आरा के साथ साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में हाई स्पीड रेल का परिचालन शुरू किया जाएगा |

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

दिल्ली का सफ़र होगा चाँद घंटे में पूरा

भारत की राजधानी दिल्‍ली से हावड़ा का सफर चंद घंटे में पूरा हो सकेगा। इस रूट का फाइनल अलाइनमेंट अभी तय नहीं हुआ है। जिस रूट के लिए सर्वे किया जा रहा है, उसमें बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा में स्टेशन बनाए जा सकते हैं।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

बिहार के इस रास्ते पर चलेगी हाई स्पीड रेल

वाराणसी से दिल्ली के बीच हाइ स्‍पीड रेल नेटवर्क का काम पहले ही तेज है। इन दोनों रूटों का काम पूरा होने के बाद इस रूट का फाइनल अलाइनमेंट अभी तय नहीं हुआ है। जिस रूट के लिए सर्वे किया जा रहा है, उसमें बिहार के ये प्रमुख जिले बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा में स्टेशन बनाए जा सकते हैं।

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन
Exit mobile version