Site icon APANABIHAR

बिहार : आज पटना आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें यात्रा से जुड़ी खास बातें और प्रोटोकॉल

apanabihar 8 5 23

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में आजादी के पहले से लेकर आज तक की अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह बने बिहार विधानसभा भवन (Bihar Assembly) के शताब्दी समारोह में शिरकत करने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) बुधवार यानि कि आज दोपहर बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह को लेकर सुबह 10.50 बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे.

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

बिहार के पटना प्रवास को ध्यान में रखते हुए उनके स्वागत को यादगार बनाने की तैयारी मंगलवार की देर रात तक चलती रही. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति कोविंद दोपहर एक बजे बिहार के पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीधे राजभवन चले जाएंगे. वे दो दिनों तक बिहार के पटना में रहेंगे. इस दौरान वे बिहार की राजधानी पटना के तख्‍त श्रीहरिमंदिर साहिब भी जाएंगे. इसके लिए राष्‍ट्रपति के सुरक्षा अधिकारी पटना के डीएम और एसएसपी के साथ मिलकर सुरक्षा इंतजामों को चुस्‍त दुरुस्‍त करने में जुटे हुए हैं.

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह को लेकर सुबह 10.50 बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे. वे यहां शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास करेंगे और इस परिसर में बोधिवृक्ष के शिशु पौधेरोपण करेंगे. इसके बदा वे समारोह को संबोधित करेंगे. इधर, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की भी तैयारियों पर नजर है. कार्यक्रम में प्रवेश केवल निमंत्रण के जरिए मिलेगा. इस मौके पर विशेष भोज के लिए मेन्यू तैयार किया जा चुका है. 

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

Exit mobile version