Site icon APANABIHAR

Bihar Weather: बिहार में फिर से लौटी बारिश; गोपालगंज, सिवान सहित पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट

apanabihar 8 3 30

बिहार में मौसम का मिजाज रविवार से ही बदलने लगा है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में 17 से 21 अक्‍टूबर के बीच बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसकी शुरुआत बिहार में रविवार को हो चुकी है। 18 और 19 अक्‍टूबर को बिहार के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बारिश के आसार हैं। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण और गोपालगंज के साथ ही इससे लगने वाले जिलों में बारिश का प्रभाव अधिक रहने की उम्‍मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में पूर्वी हवा का प्रभाव अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना है। दो दिनों बाद बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह होने से तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, देर शाम राजधानी सहित बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। आद्र्रता और तापमान बढऩे से लोग परेशान हैं। मौसमविदें की मानें तो मानसून की विदाई देर से होने पर सूबे के तापमान पर भी असर पड़ा है। बिहार में पूर्वी हवा का प्रभाव होने से तापमान में वृद्धि देखने को मिल रहा है। इन दिनों बिहार में आसमान पूरी तरह साफ होने के कारण सूर्य की किरणें बिना रुकावट धरती पर आ रही है। वहीं, एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी तेलंगाना और इसके आसपास बना है। इसका झुकाव दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर हो रहा है। बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पूर्व जिले के एक या दो स्थानों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन और बारिश का पूर्वानुमान है।

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल
Exit mobile version