Site icon APANABIHAR

बिहार के राजधानी पटना में पुरे 26 महीने बाद लागु होगी रिटायरिंग रूम की सुविधा, कम पैसे में हाईटेक सुविधा

apanabihar 8 7 15

अब बिहार के राजधानी पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू कर दी गयी. पटना जंक्शन पर यह सुविधा लगभग 26 माह बाद शुरू की गई है.भारतीय रेलवे का दावा है कि patna junction पर कम पैसे में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सुपर डिलक्स कमरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं | जिससे लोगो को मदद मिलेगी |  एक बहुत लम्बे समय अंतराल के बाद भारतीय रेलवे अपने सेवाओं को सुचारु ढंग से शुरू कर रही है, इसी क्रम में बिहार राजधानी के पटना जंक्शन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू कर दी गयी है। यह सुविधा पिछले 26 माह बाद शुरू की गई है |

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

बिहार के राजधानी पटना जंक्शन पर उपलब्ध होने वाले सुपर डिलक्स कमरे में किसी भी बड़े होटल के सूट की तरह अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगा, कमरे में एक ड्रेसिग रूम व बालकनी के साथ ही अत्याधुनिक शौचालय भी रहेगा। इसके लिए यात्रियों को 24 घंटे के लिए मात्र 1600 रुपये देने होंगे. अन्य होटलों की तरह 18 फीसद जीएसटी अलग से देना होगा।

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

ऐसे करे रिटायरिंग रूम को बुकिंग :

बिहार के राजधानी पटना जक्शन के करबिगहिया छोर (प्लेटफार्म संख्या 10) पर चार रिटायरिग रूम (विश्राम गृह) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस रिटायरिग रूम की बुकिग फिलहाल बिहार में पटना जंक्शन के बुकिग काउंटर से की जा सकती है. शीघ्र ही इसकी आनलाइन बुकिग की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी |

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version