Site icon APANABIHAR

खुशखबरी: दिवाली छठ पर घर अने वाले यात्रिओ को रेलवे ने दी राहत चलाएगी स्पेशल ट्रेने

apanabihar 8 6 19

बिहार : भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा से पहले दिल्ली से यूपी और बिहार आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है | अब त्योहारी समय पर टिकट की मारामारी नहीं होगी | क्योंकि भारतीय रेलवे ने बिहार आने और कई दुसरे जगह आने के लिए ट्रेनें बढ़ाने और कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है आईये जानते है पुरे विस्तार से…..

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बिहार में त्योहारों के समय में सभी लोग अपने घर व रिश्तेदारों के यहां जाना पसंद करते हैं ऐसे में दिवाली और छठ पूजा के मौके पर भी यात्रियों की वेटिंग लिस्ट को देखते हुए उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि यूपी बिहार की रूटीन ट्रेनों में वेटिंग 150 पार होने पर रेलवे अतिरिक्त ट्रेनें और कोच लगाएगा | बता दें कि रेलवे प्रशासन के इस प्रस्ताव को लेकर रेलवे बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है | अब भारतीय रेलवे अपना काम शुरुआत क्र दिया है और और ट्रेने के साथ-साथ अतिरिक्त कोच भी जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है |

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

ये ट्रेन में रेलवे लगाएगा अतिरिक्त कोच

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी
Exit mobile version