Site icon APANABIHAR

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलो में तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश

apanabihar 8 4 21

बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश, वज्रपात और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान बिहार के अलावा उत्तर बिहार के जिले भी इससे प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग की माने तो किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर जैसे बिहार के विभिन्न जिलो में भारी बारिश और मेघ गर्जन देखने को मिल सकता है | जबकि बिहार में 19 अक्‍टूबर को पश्‍च‍िम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्‍सर और भोजपुर जैसे बिहार के विभिन्न जिले में भारी वर्षा की संभावना जाहिर की गई है। 17 से 19 अक्‍टूबर के बीच प्राय: सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के बिहार के राजधानी पटना केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि फिलहाल बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्‍य हिस्‍से में कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसका असर आसपास के इलाकों के मौसम में देखने को मिल सकता है। निहार के राजधानी पटना केंद्र के अनुसार 16 अक्‍टूबर को बिहार के अलग – अलग जिलो जैसे पश्‍चि‍म चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले में कुछ स्‍थानों पर जबकि शेष जिलों में एक से दो स्‍थानों पर बारिश के आसार हैं।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
Exit mobile version