Site icon APANABIHAR

बिहार: नए साल के जश्न पर कड़ा पहरा, हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

AddText 12 30 08.36.04

नए साल पर हुड़दंग करनेवाले लोगों की खैर नहीं होगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। बिना जांच व तलाशी के कोई जा नहीं सकेगा।

Also read: बिहार में होने वाला है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेगी। नव वर्ष की पूर्व संध्या से आधी रात तक और एक जनवरी की देर शाम तक पुलिस हर एक सार्वजनिक स्थान, गंगा नदी घाट, होटल और रेस्टोरेंट के बाहर नजर रखेगी।

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

31 दिसंबर की रात लहरिया कट बाइकर्स को रोकने के लिए मुख्य मार्ग पर ट्रॉली लगाया जाएगा।

Also read: बिहार के राजगीर व भागलपुर में इतने दिनों में बनेगा एयरपोर्ट

मंगलवार से 31 दिसंबर की शाम पांच से रात नौ बजे तक सभी एसपी, डीएसपी और थानेदार चौक चौराहे और प्रमुख स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग करेंगे।

Also read: बिहार में शादियों में बुक करे Arya-Go की 21 कारों का काफिला, किराय 21 हजार

यह निर्देश एससपी उपेंद्र शर्मा ने सभी थानेदारों को दिया है। 

Exit mobile version