Site icon APANABIHAR

अगले माह शुरू होगा पटना में अटल पथ फेज दो का निर्माण, दो नई जगहों पर 15 से निर्माण की तैयारी

apanabihar 8 7 6

अटल पथ फेज दो के निर्माण में जमीन समस्या का हल निकलने के बाद इसके काम में तेजी आयेगी. अगले माह से फेज दो में बननेवाले लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण शुरू होगा. शेष आधी सड़क पर करीब 38 मीटर लंबा सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण कर एक माह के अंदर चढ़ा दिया जाएगा।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

सड़क निर्माण के लिए एफसीआइ की जमीन ली गयी है. एफसीआइ से 1़ 13 एकड़ जमीन के लिए बिहार सरकार की ओर से 12 करोड़ भुगतान किया जायेगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कैबिनेट में निर्णय हाेने के बाद आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वर्तमान समय में दूसरे लेन पर लगाए जाने वाले सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण दीघा से आर ब्लॉक की तरफ जाने वाले हाईवे पर ही होगा। जहां हाईवे बंद किया गया है, वह एक महीने तक बंद रहेगा।

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में दूसरे लेन पर लगाए जाने वाले सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण दीघा से आर ब्लॉक की तरफ जाने वाले हाईवे पर ही होगा। जहां हाईवे बंद किया गया है, वह एक महीने तक बंद रहेगा।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में अचानक बिगड़ा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

Also read: बिहार में होने वाला है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल
Exit mobile version