Site icon APANABIHAR

Navaratri 2021: सीने पर गंगाजल से भरे 21 कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना, पिछले 25 सालों से ऐसे ही कर रहे अनुष्ठान

apanabihar 8 1 16

शारदीय नवरात्र गुरुवार से आरंभ हो गया है। नवरात्र में लोग अलग अलग तरह से अनुष्ठान करते हैं। घरों में घट स्‍थापना होती है।इस बार भी नवरात्र में पटना के नौलखा दुर्गा मंदिर के पुजारी ने सीने पर 21 कलश रखे हैं। मंदिर के पुजारी नागेश्वर बाबा ने अपने सीने पर गंगाजल से भरे 21 कलशों की स्थापना की है। वह पिछले 25 सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मैं इन कलशों को अगले 9 दिनों तक पूर्ण उपवास रखते हुए अपनी छाती पर रखे रहूंगा। मैं ऐसा पिछले 25 वर्षों से नवरात्रि के अवसर पर कर रहा हूं।”

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में अचानक बिगड़ा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

बीते 25 सालों से छाती पर कलश स्थापित कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन की तरफ से दावा है कि राज्य की यह पहली मंदिर है जहां छाती पर 21 कलश रखकर मां का अराधना किया जा रहा है।

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Also read: बिहार में शादियों में बुक करे Arya-Go की 21 कारों का काफिला, किराय 21 हजार
Exit mobile version