Site icon APANABIHAR

बिहार का PMCH पटना बनेगा देश सबसे बड़ा अस्पताल, लोगों को मिलेंगे बहुत सारी सुविधाएँ

blank 1 4

बिहार के राजधानी पटना स्थित PMCH (Patna Medical College and Hospital) पूरे देश में सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। बिहार जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदरणीय ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के ममलों में बिहार बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2005 में हर महीने पीएचसी में औसतन 39 लोगों का इलाज किया जाता था | वहीं अब हर महीने औसतन 10,000 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

बिहार में अगले सात साल में पीएमसीएच (PMCH : Patna Medical College and Hospital) का 5462 बेड का अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। Hospital का निर्माण तीन चरणों में किया जायेगा। पहला चरण में 2073  बेड का अस्पताल अगले तीन साल में तैयार होगा। यह सात मंजिला होगा। दूसरे और तीसरे चरण में अन्य विभाग बनेंगे। पीएमसीएच में बनने वाले नए भवन में 36 सुपर स्पेशियलिटी विभाग बनेंगे। अभी इनकी संख्या आठ है।

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

PMCH Patna
Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल
Exit mobile version