Site icon APANABIHAR

Bihar News: UPSC टॉपर शुभम पंहुंचे मुख्यमंत्री आवास CM नीतीश ने दी बधाई

apanabihar 8 2 9

अभी हाल ही में यूपीएससी के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिसमे बिहार के लाल ने प्रथम रैंक लाकर बाज़ी मारी है |, बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम ने। ऑल इंडिया में नंबर वन रैंक लाने वाले शुभम अपने पैतृक गांव पहुंचे। बिहार के लाल शुभम के स्वागत में हजारों लोगों की मौजूदगी रही। शुभम के एक झलक पाने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ा रहा। इस दौरान आयोजित समारोह में शुभम ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बच्चों को सफलता के मंत्र सिखाए। वहां पर इनके माता पिता के साथ बहुत सरे लोग मौजूद थे |

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश

शुभम कुमार जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल रहे थे तो बिल्कुल ट्रेनी IAS की भूमिका में नजर आए। जिस तरह से ट्रेनिंग के दौरान IAS विशिष्ट लोगों से मिलते हैं तो उनका ड्रेस कोड प्रिंस कोर्ट होता है। उसी लिबास में शुभम मुख्यमंत्री आवास गए थे। और वहां मुख्यमंत्री से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें ढेर सारी बधाईया दी |

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

शुभम कहते हैं, मैंने मातृभाषा कभी नहीं सीखी। लोगों के लिए हिंदी दूसरी भाषा है, इसके अलावा उनके लिए कोई ऐसी मातृभाषा नहीं है, जिस पर वे गर्व करें। शुभम ने आगे कहा कि कहीं जाता था तो लोग कहते थे ये तो बिहारी है पर अब यकीन हो गया बिहारी क्या क्या कर सकते है। हाथ विश्वास होना बहुत जरूरी है, बच्चों को हर भाषाओं की जानकारी होनी चाहिए। और शुभम आगे बतलाते है की इस सफलता में मेरे परिवार मम्मी पापा का बहुत सहयोग रहा |

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

Exit mobile version