Site icon APANABIHAR

खुशखबरी: बिहार के इस जिले में बनेगा राजधानी पटना की तरह सीवरेज नेटवर्क

apanabihar 8 1 12

अब बिहार के मुंगेर जिला में अभी राजधानी पटना व् अन्य बड़े शहरों की तरह सीवरेज नेटवर्क बनेगा। बता दे की पूरे शहर में 167.23 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क बनेगा | यह नमामि गंगा परियोजना के तहत इसका निर्माण बुडको को द्वारा कराया जाएगा |

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

इसका सर्वे में भी इएमएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा किया जाएगा सोमवार को सर्वे का कार्य शुरू होने शुरू करने संबंधी करार पर हस्ताक्षर हुआ | इस अवसर पर बुडको एमडी रमण कुमार नमामि गंगे के मुख्य अभियंता कंपनी के प्रतिनिधि समेत कई अभियंता व अधिकारी मौजूद रहे |

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश


सीवरेज को लेकर एक और जहां पूरे देश में समस्याएं खड़ी है, तो वहीं शहर ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए सीवरेज के पानी का रीयूज शुरू कर दिया है. हर दिन लाखों लीटर सीवरेज का पानी निकलता है, जो कि भूजल स्रोतों को प्रदूषित करने का सबसे बड़ा कारण है, लेकिन इस सीवरेज को अब नगर निगम द्वारा ट्रीटमेंट प्लांटों के जरिए वापस से यूज किया जा रहा है. अब मौजूदा हालत में ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी को शहर में चलने वाले फव्वारे और निर्माण कार्यों में उपयोग किया जा रहा है.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी
Exit mobile version