Site icon APANABIHAR

Good News: बिहार के इस जिले में बनेगा टैक्सटाइल पार्क, लोगो में ख़ुशी की लहर

apanabihar 8 1 9

बिहार के पहले टैक्सटाइल पार्क की नीव बिहार के चंपारण के चनपटिया के कुमारबाग से ही रखी जाएगी चंपारण की धरती से ही एथेनौल की फैक्ट्रियां का जाल पूरे बिहार में बिछाने का काम किया जाएगा | इसके लिए एनडीए की सरकार लगातार काम कर रही है। यह बातें बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कही बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को वे इंडस्ट्रियल एरिया में पशु आहार निर्माण कंपनी श्री महावीर एग्रो इंडस्ट्रीज के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

उन्होंने बताया कि बिहार में उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में नई ऑक्सीजन और इथेनॉल पॉलिसी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस फैक्ट्री से औद्योगिक क्षेत्र में बेतिया को एक नई पहचान मिली है हालांकि यह झांकी है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। बिहार के ड्यूटी सीएम रेनू देवी ने बताया कि एनडीए की सोच बिहार को उद्योग युक्त और रोजगार युक्त बनाने की है | इसकी नीव बिहार की चंपारण के धरती से रखी जा चुकी है | यहां के चनपटिया स्टार्टअप जोन की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है |

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व् सांसद संजय जायसवाल ने बताया की

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

जिस तेजी के साथ उद्योग मंत्री ने नेतृत्व में उद्योग और रोजगार की दिशा में कार्य हो रहा है आने वाले दिनों में बिहार इतिहास रचेगा वही श्री महावीर एग्रो इंडस्ट्रीज के एमडी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि ऑटोमेटिक मशीन से प्रतिदिन 100 टन नेचर फ्रेश ब्रांड से पशु आहार का उत्पादन होगा |

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Exit mobile version