Site icon APANABIHAR

6 दिन तक अस्पताल के बहार कुत्ते ने किया अपने मालिक का इंतज़ार, इतना प्यार तो जानवर ही कर सकते हैं

AddText 01 27 12.40.16

जानवरों के अलावा इस दुनिया में कोई भी आपसे बिना शर्त के प्यार नहीं करेगा. ख़ुशी हो या ग़म रहे साथ हरदम|

ऐसा ही एक ख़ूबसूरत और भावुक कर देने वाला रिश्ता, टर्की के Cemal Senturk और उनके डॉग के बीच देखने को मिला|

68 साल के Cemal Senturk, Brain Embolism के शिकार हो गए थे. Brain Embolism (यानि मस्तिष्क की धमनी में ख़ून का जम जाना.) जिसके चलते उन्हें अपना ऑपरेशन करवाना पड़ा|

Senturk, एक कुत्ते को पालते हैं. उसका नाम Boncuk है. जब हॉस्पिटल वाले Senturk को एम्बुलेंस में ले जा रहे थे तब नन्हे डॉगी ने एम्बुलेंस का पीछा किया और हॉस्पिटल तक जा पहुंचा|

अस्पताल में Senturk का इलाज 6 दिन तक चला और Boncuk 6 दिन तक हॉस्पिटल के गेट के बहार खड़ा रहा. Senturk की बेटी का कहना था कि वो हर बार Boncuk को घर लाती थी और वह भाग कर फिर से अस्पताल पहुंच जाता था. हॉस्पिटल के कर्मचारी कई बार उसे खिला-पीला भी दिया करते थे|

जब 6 दिन बाद Senturk को अस्पताल से छुट्टी मिली तो Boncuk इस दुनिया का सबसे ख़ुश डॉग था|

Exit mobile version