Site icon APANABIHAR

Bihar Weather Update : बिहार में और तेज होगी बारिश, 60 की रफ्तार से चलेगी हवा, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

apanabihar 8 3 3

बिहार में मानसून की सक्रियता चरम पर है | मानसून की सक्रियता बढ़ने से बिहार के कई जिलों में मुसलाधार बारिश हुई है। बताया जा रहा है की बिहार के कुछ जगहों पर वज्रपात भी देखने को मिली है। मौसम विज्ञानियों ने बताया की रविवार को राजधानी पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में आकाश में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ भारी बारिश के भी आसार हैं।

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिण बिहार एवं इसके आसपास बना निम्न दबाव का क्षेत्र शनिवार को पश्चिम बिहार व पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर स्थित हो गया है। इससे अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के जिलों में मेघ गर्जन जबकि पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर में अतिभारी वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं बिहार में आने बाले 36 घंटों के दौरान 30 से 60 किमी प्रतिघंटे की गति से हवा चलने का पूर्वानुमान है।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना के लिए अलर्ट जारी

Exit mobile version