Site icon APANABIHAR

IAS Interview Question : मान लीजिये आप DM हैं और आपको सुचना मिले की दो ट्रेन आपस में टकरा गई है तो, आप उस समय क्या करेंगे ?

apanabihar 8 11 1

हमारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है |

सवाल – वो क्या है जो वर्ष और शनिवार में सिर्फ एक बार ही आता है?
जवाब – वर्ष और शनिवार में केवल एक बार हिंदी का शब्द ‘व’ आता है

सवाल : सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं ?
जवाब : 22+2/2

सवाल– तीन लगातार दिनों के नाम बताइए लेकिन उनमे बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो।

सवाल : सोने की उस चीज़ का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती ?
जवाब : चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

सवाल –वो कौन सी चीज है जो हमारे ज़िन्दगी में सिर्फ दो बार फ्री मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?

जवाब : – दांत

सवाल : किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है ?
जवाब : स्विजरलैंड

सवाल : औरत का वह कौन सा रूप होता है, जिसे सब देखते है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है ?
जवाब : विधवा रूप

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो बोलने पर टूट जाती हे ?
जवाब : चुप्पी

सवाल : मान लीजिये आप DM हैं और आपको खबर मिले की दो ट्रेन आपस में टकरा गई है तो आप उस समयक्या करेंगे ?
जवाब : सबसे पहले तो पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है। वह मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

Exit mobile version