Site icon APANABIHAR

Bihar News: पटना का जल्द होगा सपना पूरा, दानापुर से बिहटा एलिवेटेड रोड का डीपीआर तैयार

blank 24 3 3

राजधानी पटना को दुनिया के बेहतरीन शहरो में शामिल करने के लिए बिहार सरकार एक से बढकर एक नए प्रोजेक्ट राजधानी पटना में चला रही है। ताकि पटना को दुनिया की बेहतरीन शहरो में शामिल किया जा सके अब शहर का ग्रेटर पटना का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। क्योंकी जल्द ही अब बिहटा दानापुर से एक एलिवेटेड रोड से जुड़ दिया जाएगा जिससे शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों तक आना जाना आसान हो जाएगा।

Also read: बिहार में होने वाला है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

इस एलिवेटेड रोड का खाशियत यह होगा की यह एलिवेटेड रोड करीब करीब चौवीस किलोमीटर लम्बा होगा जिसे पटना के कुछ अहम हिस्से को जोड़ेगा जिसमे बिहटा को दानापुर को जोड़ेगा और शहर की जाम की समस्या को दूर करेगा वही जानकारी के लिए बता दू की यह एलिवेटेड रोड अहम् हिस्सा निभाएगा।

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

बिहटा एयरपोर्ट से पटना को जोड़ने में वही आपको बता दू की इस परियोजना को करीब करीब दो हजार दो सौ 45 करोड़ की लगत से बनाया जाएगा वही इस प्रयोजना को तीन सालो में पूरा कर लिया जाएगा।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश
Exit mobile version