Site icon APANABIHAR

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक नहीं लगातार सात-आठ सालो से मांग जारी – ललन सिंह

apanabihar 8 2 37

बिजेंद्र यादव , लालन सिंह और आरसीपी ने कहा राज्य को विशेष पैकेज मिलना चाहिए | बिहार अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं बल्कि विशेष पैकेज की ही मांग करेगा | योजना एवं विकाश मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इसे साफ़ कर दिया है, सोमवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की विशेष दर्जे की मांग करते करते हमलोग अब पूरी तरह थक चुके है | इसके लिए एक अलग से कमिटी बनी जिसकी रिपोर्ट भी आई | पर मूल रूप से अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है | इस मुद्दे पर बात करते हुए जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालन सिंह और क्रन्द्रिया मंत्री इस्पात आरसीपी सिंह ने भी बताये है की अब आर्थिक पैकेज की बात हो रही है | जो भी प्रदेश प्रदेश राष्ट्रीय मानक से पीछे है | उन्हें विशेष सुविधा मिलनी चाहिए | हमारे नेता और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी इस बात को बराबर उठाते रहे है |

Also read: बिहार में 1431.36 करोड़ से बनेगी फोरलेन सड़क, इन जिलों से गुजरेगी सड़क

बता दे की योजना एवं विकाश मंत्री बीते सोमबार के दिन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की हमलोग पूरी तरह सरकार में है और कोई चीज मांग करने की भी सीमा होती है | हमलोग लगातार सात आठ सालो तक मांग किये और इसे ऊपर से लगातार नज़रंदाज़ किया जा रहा है | हमलोग अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझ रहे है और अपना काम भी कर रहे है | अगर निति आयोग की माने तो निति आयोग ने बताया की बिहार सही तस्वीर पेश नहीं कर रहा है |

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

इधर दिल्ली में पत्रकारों के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जवाब दिए की वित् आयोग ने जो रिपोर्ट दी है | उसके आधार पर पिछरेपन को दूर करने के लिए बात हो रही है | जबकि फाइनेंस कामिसन ने साफ साफ़ बोला है की जो राज्य पिछड़ा है उसे उन्हें आर्थिक पैकज मिलना चाहिए |

Also read: बिहार के लिए चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया
Exit mobile version