Site icon APANABIHAR

साहसी लड़की : खुद नाव चलाकर स्कूल पढ़ने जाती है ये 15 साल की लड़की, पढ़िए पूरी कहानी

apanabihar 6 8

वो कहते हैं की पढाई लिखाई करने के लिए बस लगन होनी चाहिए, तो रास्ते खुद व खुद बन जाता हैं. इस बात को बखूबी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एक 11वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की ने साबित किया है. बता दे की इस 15 साल की लड़की की कहानी जानकर आप इस लड़की को शाबासी देंगे. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में कई इलाकों में अभी बाढ़ (Flood) का संकट है, लेकिन फिर भी यहां की एक लड़की रोज खुद नाव (boat) चलकर स्कूल पढ़ने जाती है. स्कूल ड्रेस पहने नाव चलाती इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार इस साहसी लड़की का नाम संध्या साहनी है. जो की ये गोरखपुर के बहरामपुर की पास एक गांव में रहती है. गोरखपुर में इन दिनों बाढ़ की वजह से पानी भरा हुआ है. ऐसे में जहां लोगों का घर से निकालना मुश्किल है वहीं संध्या नाम की साहसी लड़की खुद नाव चलाकर स्कूल पढ़ने जाती हैं. लड़की के इस जज्बे को हर कोई तारीफ़ कर रहा है. संध्या साहनी की नाव चलाने की तस्वीरें और वीडियो इन दिनों काफी वायरल हैं. संध्या बताती हैं कि उन्होंने नाव चलाना 6 साल पहले सीख लिया था, लेकिन वो अब इसका इस्तेमाल कर रही हैं.

Exit mobile version