Site icon APANABIHAR

छलांग लगाकर आसानी से पेड़ों पर चढ़ जाता है, जानवरों की भाषाएं बोलता है: लोग इसे असली ‘मोगली’ कहते हैं

blank 24 5

आज हम आपको एक ऐसे असली मोगली के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूर्वी अफ्रीका में रहता है। दरअसल पूर्वी अफ्रीका के रवांडा में एक बिल्कुल असली मोगली रहता है।

आपको बता दें कि प्रतिदिन यह 20 मील की दूरी को तय कर लेता है, क्योंकि वह खुद को सुरक्षित रखना चाहता है।

Microcephaly नामक डिसऑर्डर से है ग्रस्त

यह पूर्वी अफ्रीका का मोगली, जो कि 21 साल का है उसका नाम है- एली। दरअसल Ellie को microcephaly नामक एक डिसऑर्डर है।

इस डिसऑर्डर की बात करें तो इसमें इंसान का सिर दूसरे लोगों की तुलना में, या कहे तो आम लोगों की तुलना में छोटा या बड़ा हो जाता है।

इसलिए एली सामान्य लोगों की तरह नहीं रहता बल्कि जंगल में रहता है। बस यही कारण है कि लोग उससे रियल लाइफ मोगली कहकर पुकारते हैं।

द सन ने एक रिपोर्ट दिया था, जिसमें बताया गया था कि एली ने जंगल में रहकर वहां के कई तौर-तरीकों को सीख लिया है, और अपना लिया है।

वह बहुत ही आसानी से 20 से 30 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर लेता है।

बहुत सारी चीज है, या कहें तो कारनामे उसने जंगल में रहकर सीखा जैसे वह छलांग लगाकर पेड़ों पर चढ़ जाता है।

एली की मां ने उसके पैदा होने से पहले अपने पांच बच्चों को खो चुकी है इसलिए एली उनके लिए बहुत ही ज्यादा खास है।

एली की मां को कभी -कभी तकलीफ भी होती है कि उनका बच्चा सामान्य बच्चों की तरह बाहर नहीं जा सकता, या स्कूल में पढ़ने नहीं जा सकता।

वह बताती है कि लोग उसे बाहर जाने पर परेशान करते हैं, और उसका मजाक उड़ाते हैं।

Exit mobile version