Site icon APANABIHAR

बिहार झारखंड और UP को जोड़ेगा ये 210 करोड़ का पुल देखिये इसकी खासियत…

apanabihar.com3

रोहतास (rohtas) जिले के नौहट्टा प्रखंड के पंडुका में सोन नदी पर एक और पुल बनने जा रहा है। यह झारखंड (jharkhand) के गढ़वा (garhwa) जिले में श्रीनगर को जोड़ेगा। इस पुल के बन जाने के बाद झारखंड (jharkhand) से बिहार (bihar) आने वाले तथा फिर उससे आ गई अभी तक जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। और काफी लोगो को जाम से भी निजत मिलेगी ये पुल बनाने से लोग आसानी से आ जा सकेंगे |

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि में बिहार (bihar) राज्य की हिस्सेदारी से बनने वाले इस पुल की प्रशासनिक स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है। इसका निर्माण बिहार (bihar) राज्य पुल निगम करेगा। और सारा खर्च भी यही उठाएगा |

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

पुरे ४ साल लगेंगे बनाने में इस पुल को 210 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा। यह पुल बिहार (bihar) के रोहतास (rohtas) जिले को झारखंड (jharkhand) के पलामू (palamu) जिले से जोड़ेगा। साथ ही इसके बनने के बाद , झारखंड (jharkhand) का सीधा सम्पर्क बिहार (bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हो जाएगा। और झारखंड (jharkhand) से बनारस (Varanasi) जाने वालों के लिए 80 किलोमीटर तक दूरी कम हो जाएगी। ८० kmमायने रखती है अगर ये कम हो जाती है तो बहुत बड़ी बात है |

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

गढ़वा के श्रीनगर और रोहतास के पंडुका के बीच करीब दो किमी लंबे पुल के बन जाने से गढ़वा जिले के मझिआंव, कांडी, विशुनपुरा, बरडीहा, भवनाथपुर आदि प्रखंड के लोगों को वाराणसी जाने के लिए 80 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई।

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

पुल की लंबाई 2.2 किलोमीटर होगी। यह फूल मार्च 2024 तक बनकर तैयार होगा। फुल के लिए एक एप्रोच रोड भी बनेगा। आपको बता दें कि इससे पहले सोन नदी पर बिहार में डेहरी ऑन सोन, दाउदनगर, अरवल, तथा कोईलवर में पुल

Exit mobile version