Site icon APANABIHAR

LPG Cylinder Booking: अब ऐसे करें रसोई गैस की बुकिंग और पाएं बंपर लाभ, इंडेन गैस कस्टमर्स के लिए खास ऑफर

apanabihar 2 7

महगाई ने आज कल हर किसी का जेब ढ़ीली कर रखा है, एलपीजी ने किचन का बजट बिगाड़ रखा है. लेकिन कई ऐसे विकल्प हैं जिससे आप रसोई गैस पर आफर आप सकते हैं. दरअसल मोबाइलबी फोन के जरिए आप कई स्मार्ट तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं, सिलेंडर रिफिल (Cylinder refilling) और सिलेंडर की कीमत भी पता कर सकते  है. अगर आप भी घर बैठे सिर्फ चंद मिनटों में अपना रसोई गैस सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं, तो इंडेन (Indane) आपको ये सुविधा दे रहा है.

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

IOCL ने दी जानकारी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) (Indian Oil Corporation Limited) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और बताया कि कैसे आप घर बैठे अपना गैस सिलेंडर रिफिल करा सकते है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) (Indian Oil Corporation Limited) ने अपने ट्वीट में लिखा कि स्मार्टफोन की मदद से इस्तेमाल कीजिए स्मार्ट बुकिंग मोड्स. इसके साथ ही ट्वीट में आगे जानकारी दी गई कि इनमें से किसी भी स्मार्ट बुकिंग मोड्स के जरिए अपना इंडेन गैस सिलेंडर (Indane Gas Cylinder) रिफिल कराएं और घर बैठकर ही अपना सिलेंडर मंगवाएं.

Also read: बिहार के लिए चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

व्हाट्सऐप (WhatsApp) से करें बुकिंग

अब आप रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग व्हाट्स ऐप से भी कर सकते हैं. आपने अपने सर्विस प्रोवाइडर में जो मोबाइल नंबर फीड किया है, उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप में मैसेज करके आप गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं. इसके लिए आपको व्हाट्सऐप चैट पर REFILL टाइप करना होगा और उसे 7588888824 नंबर पर भेजना होगा. ऐसा करके आपका व्हाट्सऐप के जरिए आसानी से गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा.

Also read: बिहार में 1431.36 करोड़ से बनेगी फोरलेन सड़क, इन जिलों से गुजरेगी सड़क

एक मिस्ड कॉल पर होगी बुकिंग

अगर आप इंडेन गैस प्रोवाइडर से रिफिल कराते हैं तो आप बस एक मिस्ड कॉल पर ही गैस रिफिल करा सकते हैं. इसके लिए आपको 8454955555 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करनी होगी और आपका सिलेंडर चंद सेकंड्स में बुक हो जाएगा.

SMS के जरिए रिफिल बुकिंग

अगर आपको एसएमएस के जरिए अपना गैस सिलेंडर बुक करना है तो ये भी काफी आसान तरीका है, इसके लिए आपको SMS के जरिए <16-digit Indane ID><last four digits of Aadhaar> टाइप करना होगा और उसे 7718955555 भेजना होगा. ऐसा करने से आपका इंडेन गैस सिलेंडर की रिफिलिंग बुक हो जाएगी.

पेटीएम (Paytm) पर 900 रुपए तक का कैशबैक

अगर आप Paytm के जरिए अपना रसोई गैस सिलेंडर बुक कराएंगे तो आपको 900 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है. इसके लिए आपको पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर लॉग-इन करना होगा और गैस सिलेंडर बुकिंग पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना गैस प्रोवाइडर (Gas Provider) चुनना होगा. बुकिंग के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm से 900 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है. 

Exit mobile version