Site icon APANABIHAR

बिहार की बिटिया का राजस्थान पुलिस में डंका, डीजी रैंक की अफसर की सक्सेस स्टोरी जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

apanabihar 6 4

प्रदेश में जहां राजनीति उठापटक के साथ प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। वहीं राजस्थान पुलिस (Rajasthan police ) के इतिहास में रविवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। दरअसल 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह (IPS Neena singh ) रविवार को महानिदेशक (डीजी) रैंक हासिल करने वाली राज्य की पहली महिला अधिकारी बनीं। इससे पहले अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रैंक के रूप में उन्होंने अपनी भूमिका निभा रही थी। इनके अलावा उमेश मिश्रा (IPS Umesh mishra ) एडीजी (खुफिया) को अब डीजी (खुफिया) के रूप में पदोन्नत मिली है। पदोन्नति के बाद दोनों अधिकारियों को अब लेवल 16 पे मैट्रिक्स मिलेगा।

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह (IPS Neena singh ) पटना की रहने वाली है. 1989 में UPSC एग्जाम क्रैक करने के बाद उन्हें मणिपुर कैडर मिला था. शादी के बाद इन्हें राजस्थान (Rajasthan) कैडर मिला. पटना वुमन्स कॉलेज से ग्रैजुएशन के बाद इन्होंने दिल्ली के जेएनयू से मास्टर्स किया था. उसके बाद एक और मास्टर्स डिग्री के लिए ये यूके की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गईं. नीना सिंह के पति रोहित कुमार सिंह राजस्थान के सीनियर IAS ऑफिसर हैं. सिंह वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं. नीना सिंह सिरोही एसपी अजमेर रेंज आईजी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी है. वर्तमान में नीना सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट के पद पर कार्यरत थी.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

राष्ट्रपति पुलिस पदक सहित कई सम्मान मिल चुके
राजस्थान पुलिस ने तेजतर्रार अफसर नीना सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक सहित विशिष्ट सम्मान मिल चुके हैं. नीना सिंह अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए राजस्थान और देश में हमेशा चर्चित रही है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

कई महत्वपूर्ण केस सुलझाए हैं नीना सिंह ने
आईपीएस नीना सिंह 6 वर्ष तक CBI में Joint Director के पद पर रहीं. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण केसों की गुत्थी को सुलझाया. नीना सिंह ने CBI में रहते शीना बोरा हत्याकांड, जिया खान केस, JK क्रिकेट घोटाला, बॉम्बे ब्लास्ट केस, मायावती का NRHM भ्रष्टाचार आदि केसों को हल किया है.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

वर्ष 2005 में पुलिस पदक और इसके बाद अति उत्कृष्ट पुलिस पदक से सम्मानित हो चुकी है। IPS नीना सिंह USA में हावर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन M.P.A. की डिग्री ले चुकी है।

Exit mobile version