Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : बिहार के लोगों को मिलने लगा सस्ता बालू, एक ट्रेलर की कीमत मात्र 4000

apanabihar.com5

बिहार की राजधानी पटना में बालू संकट दूर करने के लिए पट्टाधारी द्वारा जमा बालू की 18 जगहों पर बिक्री शुरू कर दी गई है। खनन विभाग ने प्रपत्र (के) लाइसेंसधारी को सरकारी दर पर बेचने के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड दे दिया है। भंडारण स्थल पर कोई भी ग्राहक 100 घनफीट बालू अब 4027 रुपये में ले सकता है। हालांकि बालू की लदाई के लिए 300 रुपये और लाइसेंसधारी का कमीशन पांच फीसद की दर से 201 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। भंडारण स्थल से ढुलाई खर्च दूरी के अनुसार प्रति किलोमीटर 35 रुपये निर्धारित किया गया है।

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

आपको बता दे की खनन विभाग ने पटना के खनन पट्टेदार ब्राडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 31 जगहों पर भंडारित करीब 1.29 करोड़ घनफीट बालू जब्त किया था। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम से बालू के मूल्यांकन के बाद सरकारी दर 4027 रुपये प्रति 100 घनफीट की दर से करीब कीमत 52.17 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

खास बात यह है की खनन विभाग के निर्देश पर 31 भंडारण स्थलों में 18 जगहों पर मौजूद करीब 97.75 लाख घनफीट बालू बंदोबस्त कर दिया गया है। अब तक बंदोबस्त बालू की कीमत का करीब 50 फीसद राशि करीब 14.87 करोड़ रुपये अग्रिम खनन विभाग ने लाइसेंसी से जमा करा ली है। शेष राशि जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिले में अभी 13 जगहों पर बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

Exit mobile version