Site icon APANABIHAR

कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा: जब साथ निकले अनगिनत हिरण, वीडियो वायरल

apanabihar 12 15

बेहद तेज चाल और आकर्षक खूबसूरती वाले हिरण को देखते ही निगाहें ठहर जाती हैं। वैसे तो हिरण अक्सर झुंड में ही रहते हैं, लेकिन क्या आपने सैकड़ों या फिर हजारों हिरणों को एक साथ देखा है? नहीं देखा है तो इस वीडियो में देख सकते हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। नजारा गुजरात के भावनगर स्थित वेलावदार राष्ट्रीय हिरण अभयारण्य का है।

Also read: मुजफ्फरपुर और सहरसा से भी चल सकती है वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट व किराया

वीडियो में दिख रहा है कि हजारों हिरण एक साथ हरे मैदानों में दौड़ लगा रहे हैं और इस दौरान वह एक सड़क को पार करते हैं। सड़क पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद कर लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो अपने आप में बेहद खास है। हिरण एक दूसरे के पीछे भागते हुए बेहद दूर तक फैले हुए दिखते हैं।

Also read: UP-बिहार के लिए चल रही 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Also read: इस ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, बिहार से पश्चिम बंगाल व कर्नाटक के लिए चलेगी ट्रेन

एक अनुमान के मुताबिक, वेलावदार राष्ट्रीय अभयारण्य में 7 हजार से ज्यादा हिरण हैं। स्थानीय लोगों को तो अक्सर इस तरह के नजारे दिखते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि उन्होंने इस तरह का दृश्य फिल्मों में ही देखा है।

Also read: मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया

Exit mobile version