Site icon APANABIHAR

Bihar Weather : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, गोपालगंज के 215 गांवों पर बाढ़ का खतरा

blank 2 19

मौसम विभाग ने बिहार में 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी दी गई. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कई इलाकों में अभी पांच दिनों तक बारिश होगी.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

बताया जाता है कि बिहार में गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. सिवान, गोपालगंज, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में रेड अलर्ट जारी है. यहां बीते दो-तीन दिनों से ही भारी बारिश हो रही है. मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

गोपालगंज जिले के 215 गांवों पर बाढ़ का खतरा

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

नेपाल में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के कारण गंडक नदी उफान पर है. इसी बीच वाल्मीकिनगर बराज से मंगलवार की शाम चार बजे 2.64 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के कारण गंडक नदी खतरे के निशान को पार करते हुए पतहरा में खतरे से 50 सेमी ऊपर पहुंच चुकी है. बुधवार तक डेढ़ से दो मीटर और ऊपर पहुंचने के आसार हैं. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जिले के निचले इलाके के 215 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. 

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Exit mobile version