Site icon APANABIHAR

बिहार के इस जिले में पहुंचा मानसून, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

blank 15 14

बिहार में शनिवार को दस्तक देने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को दोपहर बाद जिले में दो दिशाओं की तरफ से प्रवेश कर गया। इस दौरान हल्की तेज हवाओं के बीच दिनभर झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से न केवल दिन का मौसम सुहाना हो गया, बल्कि दिन में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक जीपी मंडल ने बताया कि सुबह से ही रह-रहकर बारिश हो रही थी। दोपहर बाद 3:42 बजे दक्षिण-पश्चिम मानसून जिले के उत्तर व पश्चिम दिशा की तरफ से भागलपुर में प्रवेश किया। इस दौरान हर ओर एक तरह की झमाझम बारिश हुई। सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे के बीच शहर में 59.6 मिमी बारिश हुई, जो कि इस साल एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है।

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

वहीं सबौर क्षेत्र में 52.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन के तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया, जबकि रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: छह व दो डिग्री सेल्सियस कम रहा।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना
Exit mobile version