apanabihar 8 2 27

बिहार में सड़क निर्माण के क्षेत्र में जो बदलाव बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुआ शायद वैसा बदलाव अब तक कोई कार्यकाल में नही हुआ | ये वास्तविकता है | बिहार के पटना में अभी हाल ही में एक मीटिंग के दौरान निर्णय लिया गया है की बिहार के दरभंगा से रोसड़ा, भागलपुर से हसडीहा और हाजीपुर से बछवाड़ा (बिहार) के बीच शानदार फोरलेन हाइवे बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी |

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

बताते चले की बिहार की राजधानी पटना में दरभंगा-रोसड़ा, भागलपुर-हसडीहा और बिहार के हाजीपुर-बछवाड़ा के बीच फोरलेन नेशनल हाइवे बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए पिछले दिनों केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी. की बिहार के इन सभी सड़कों के दोनों तरफ पौधारोपण भी होगा. बिहार के फोरलेन निर्माण के लिए इसी साल इन सड़कों के निर्माण के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. अगले साल की शुरुआत में निर्माण शुरू होने पर बिहार के इस शानदार प्रोजेक्ट को 2023 तक बनने की संभावना है |

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

बिहार के भागलपुर जिले के साथ-साथ हसडीहा इस हाईवे की लम्बाई 63 KM है, जिसको फ़ोरलेन बनाने के लिए बजट 1700 करोड़ रुपए हैं, दिल्ली की क़म्मपनी चैतन्य कान्सलटेंसी का इस सड़क के डीपीआर बनाने के चुना जा चुका है, फ़िलहालबिहार के इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर है जो की अब बढ़कर पंद्रह मीटर हो जाएगी, दोनो तरफ़ सड़क के फ़ुट्पथ रहेंगे, इस सड़क के फ़ोरलेन में तब्दीली होने से बिहार से झारखंड के यात्रीयो के लिए दूरी तो उतनी ही रहेगी लेकिन सफ़र के दौरान लगने वाले समय में गिरावट आएगी साथ साथ सफ़र आरामदायक भी हो जाएगा।

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.