बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान यास का असर 26 मई की शाम से बिहार पर पडने लगेगा. बुधवार की देर शाम से बिहार के कई जिलों में इसके कारण बारिश से लेकर आंधी-पानी औऱ वज्रपात की आशंका है. 30 मई तक बिहार में यास का असर रहने की आशंका है. हम आपको विस्तृत जानकारी दे रहे हैं कि यास के कारण किन जिलों में कितना असर होगा.
इन जिलों में सबसे पहले होगा असर
मौसम विभाग से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक बिहार के कुल 26 जिलो में यास के कारण भारी बारिश की आशंका है. आज यानि 26 मई की देर शाम यास बिहार में प्रवेश कर जायेगा. बिहार के जमुई, लखीसराय, शेखपुरा औऱ बांका जैसे जिलों में सबसे पहले यास का असर दिखाई पड़ेगा. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पटना, गया समेत बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 56 किलोमीटर की रफ्तार से हवायें चलेंगी. बिहार में 30 मई तक यास का असर देखा जा सकता है, जिस दौरान आंधी से लेकर भारी बारिश औऱ वज्रपात की आशंका है. बिहार में 64 से लेकर 160 मिमी तक बारिश हो सकती है.
बिहार के किन जिलों में कितना होगा असर
पटना-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 28 मई की सुबह तक
अररिया-भारी बारिश की संभावना-आज रात दो बजे से 28 मई की सुबह तक
अरवल-भारी बारिश की संभावना-आज रात दो बजे से 28 मई की सुबह तक
औऱंगााबाद-भारी बारिश की संभावना-आज रात दो बजे से 27 मई की रात तक
बांका-भारी बारिश की संभावना-आज रात 10 बजे से 27 मई की शाम तक
बेगूसराय-भारी बारिश की संभावना-आज मध्य रात्रि से 27 मई की रात तक
भागलपुर-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक
भोजपुर-मध्यम बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 28 मई की सुबह 11 बजे तक
दरभंगा-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 28 मई की सुबह तक
मोतिहारी-मध्यम बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 11 बजे से 28 मई की सुबह तक
गया-भारी बारिश की संभावना-आज मध्य रात्रि से 27 मई की दोपहर तक
जमुई-भारी बारिश की संभावना-आज रात 11 बजे से 27 मई की देर रात तक
जहानाबाद-भारी बारिश की संभावना-आज देर रात से 28 मई की शाम तक
कटिहार-मध्यम बारिश की संभावना-आज देर रात से 27 मई की सुबह तक
किशनगंज-मध्यम बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 27 मई की देर रात तक
लखीसराय-भारी बारिश की संभावना-26 मई की देर रात से 27 मई की देर रात तक
मधेपुरा-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 2 बजे से 28 मई की सुबह 11 बजे तक
मधुबनी-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 5 बजे से 28 मई शाम 5 बजे तक
मुंगेर-भारी बारिश की संभावना-आज देर रात से 27 मई की रात 11 बजे तक
मुजफ्फरपुर-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह 5 बजे से 28 मई 5 बजे शाम तक
नालंदा-भारी बारिश की संभावना-27 मई की सुबह से 28 मई की सुबह तक
input – first bihar