blank 9 25

बिहार पर भी चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) का खतरा मंडरा रहा है. चक्रवात यास (Cyclone Yaas) बुधवार दोपहर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा. तूफान को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार-झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है.

यास तूफ़ान को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी वीसी के जरिए अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. मुख्‍यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण मसलों पर समीक्षा की और उसके बाद सभी DM और SP को कई निर्देश जारी किए.

Also read: बिहार में अब नही होगी बारिश, जाने अगले दो दिनों का मौसम

Also read: बिहार में बिछेगी तीन रेल पटरी, जाने कब शुरु होगा काम

बैठक में नीतीश कुमार का सबसे ज़्यादा फोकस चक्रवाती तूफान याास को लेकर था. पश्चिम बंगाल में उठे चक्रवर्ती तूफान यास का बिहार पर क्या असर पड़ेगा इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिला अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और सबसे पहले तैयारियों के बारे में जानकारी ली.

बिहार में यास चक्रवर्ती तूफान का ज्यादा प्रभाव न पड़े इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सभी जिलाधिकारियों की क्या तैयारियां हैं. इसको लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए.

साभार – News 18

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.