बिहार में साइक्लोन यास की वजह से मौसम ने एकबार फिर करवट ली है. चक्रवाती तूफान यास के कारण सूबे के कई जिलों में आज सुबह से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर में इसका असर दिखने लगा है. राजधानी पटना के आसमान में भी काले बादल का डेरा डलने लगा है. इधर, मौसम विभाग ने बिहार में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में 26 मई से 29 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है.
मुख्य चेतावनियां
– ठनका से बचने के लिए बेहद जरूरी हो तो खेतों में जायें. अन्यथा बिल्कुल न जायें.
– हाइवे और लंबी दूरी की सड़क यात्रा टाल दें
– बारिश और ठनका से बचने के लिए पेड़ के नीचे न रुकें
– निचले इलाकों में बच्चों को खेलने और तैरने न जाने दें
-बिजली के खंभों से सतर्क रहें.
– कुछ समय के लिए कमजोर एवं पुराने जर्जर मकानों से शिफ्ट हो जायें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
बिहार में यास तूफान के आने से पहले तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहार में चक्रवाती तूफान यास और कोरोना महामारी से निपटने के इंतजामों की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उच्चस्तरीय समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिये. इस महत्वपूर्ण बैठक में जल संसाधन विभाग स्थित अपने कार्यालय से वीसी के जरिये शामिल हुआ.
साइक्लोन यास की एंट्री दोपहर 12 बजे के बाद
मौसम विभाग की मानें तो कल दोपहर तक साइक्लोन यास पारा द्वीप और सागर के बीच बंगाल-ओडिशा के तटों से टकराएगा. बताया जा रहा है कि साइक्लोन यास की एंट्री दोपहर 12 बजे के बाद होगी. यह साउथ बिहार में ज्यादा फर्क डाल सकता है.