दोस्तों भारत में पर्यटन सबसे बड़ा सेवा उद्योग बनता जा रहा है. बिहार में बोध गया व राजगीर के बाद पर्यटक जहानाबाद के वाणावर भी है. इसके लिए लगातार काम हो रही है. इसके अलावा भी बिहार में बहुत से पर्यटन स्थल का निर्माण हो रहा है.
आपको बता दे की बिहार आने वाले पर्यटकों को राजगीर के बाद जहानाबाद में दूसरा रोपवे की सुविधा मिलेगा. पातालगंगा तथा गऊघाट दोनों ओर से 100 फीट ऊंचे पहाड़ की चोटी तक सुगमता पूर्वक पहुंचने के लिए 24 करोड़ की लागत से रोपवे को बनाया जा रहा है.
सबसे खास बात यह है की इन चार जगहों पर पर्वतीय रिसार्ट का निर्माण प्रस्तावित है. इसके अलावा वाणावर में आसपास के ग्रामीण घरों को होटल की तर्ज पर विकसित होने वाला है. इसकी खास बात यह है की इसे मगध का हिमालय भी कहा जाता है.