Site icon APANABIHAR

बिहार में बनने जा रही सुरंग वाली फोर लेन सड़क, 5 किलोमीटर बनेगी सड़क

Bihar News

Bihar News

Bihar News: अब बिहार में भी बनने वाला है सुरंग वाली फोर लेन सड़क. जिसकी तैयारी चल रही है. क्योंकि दोस्तों राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के समानांतर बनने वाले वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के बिहार वाले एलायनमेंट में पांच किमी सुरंग यानी की टनल वाली सड़क का निर्माण भी सम्मिलित है.

Also read: बिहार में 24 मई तक होगी बर्षा, इन जिलों में गरजेंगे बादल

जो की यह बिहार की पहली सुरंग वाली सड़क होगी. बताया जा रहा है की इसको बनाने का कम चार लेन में होना है. जिसके लिए अभी अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा हो रही. सुरंग वाली सड़क कैमूर में बनाई जानी है. यह हिस्सा कैमूर वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी का है.

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

एक रिपोर्ट के अनुसार सुरंग वाली सड़क 4.75 किलोमीटर में प्रस्तावित है, जो की इसके लिए छह किमी का हिस्सा लिया जाएगा. इसको बनाने के लिए संबंधित मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाना है. उसके बाद यह डीपीआर का हिस्सा बनेगी.

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

दोस्तों इस सुरंग यानी की वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे की कुल लागत 16,142 करोड़ रुपये अनुमानित है और और सबसे खास बात यह है की इसमें 1,037 करोड़ रुपये सुरंग के निर्माण पर खर्च होने वाले है.

Also read: पटना सहित इन 24 जिलों में होगी बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

Exit mobile version